फेसबुक लाइव के जरिए देंगे प्रवासियों को योजनाओं की जानकारी
रुद्रप्रयाग। कोविड-19 के चलते जिले में आए प्रवासियों को अब प्रशासन फेसबुक लाइव के जरिए सरकारी योजनाओं के साथ ही आजीविका संवर्द्धन को लेकर जानकारी देगा। इसके लिए विभागवार टाइम भी निर्धारित कर दिया गया है। 20 अगस्त से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां भी कर ली गई हैं।जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी मनविंदर कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 अगस्त से कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इससे बेरोजगार हुए प्रवासियों को न केवल आजीविका संवर्द्धन का मौका मिलेगा बल्कि, सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर अपने अनुसार स्वरोजगार चुनने का भी अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को जिला पर्यटन अधिकारी अपराह्न 4 बजे से 4:30 बजे तक फेसबुक पर जानकारी देंगे जबकि इसके बाद 4:30 बजे से 5 बजे तक सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए विभागीय योजनाओं की जानकारी देंगे। 21 अगस्त को मुख्य कृषि अधिकारी सांय 4 से 4:30 बजे, उद्यान अधिकारी 4:30 से 5 बजे तक योजनाओं की जानकारी देंगे। 22 अगस्त को सहायक निदेशक डेरी 4 से 4:30 बजे, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी 4:30 से 5 बजे, 25 अगस्त को मत्स्य निरीक्षक 4 से 4:30 बजे व जिला सेवायोजन अधिकारी 4:30 से 5 बजे तक फेसबुक लाइव द्वारा प्रवासियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देंगे। 26 अगस्त को प्रवासी अपराह्न 4:30 बजे से 5 बजे तक मुख्य विकास अधिकारी से लाइव जानकारी ले सकेंगे। सीडीओ ने सभी लोगों से इस कार्यक्रम का लाभ लेने का अनुरोध किया है।