टिकैट पर हमले से किसान संगठन नाराज
काशीपुर। किसान नेता राकेश टिकैत पर बंगलुरु में हुए हमले से नाराज किसानों ने प्रधानमंत्री को संबोधित मांगपत्र कोतवाली और तहसील में सौंपकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के संयोजक जनकवि बल्ली सिंह चीमा की अगुवाई में किसान तहसील पहुंचे। यहां इन लोगों ने तहसीलदार के माध्यम से पीएम को ज्ञापन भेजकर किसान नेता टिकैत पर हुए जानलेवा हमले की निंदा करते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। भाकियू प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने कोतवाली में एसआई बीजी गोस्वामी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में कर्म सिंह पड्डा, बल्ली सिंह चीमा, दरबारा सिंह, मेजर सिंह, अवतार सिंह, इकबाल सिंह, जगतार सिंह, बिजेंद्र डोगरा, विक्की रंधावा, प्रताप संधू, गगन सरना, दलजीत रंधावा आदि किसान मौजूद रहे।