उत्तराखंड

जसपुर के पतरामपुर में किसान इंतजार करते रहे,नहीं पहुंचे अफसर

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

काशीपुर। पतरामपुर में अतिक्रमण के नाम पर हटाए गए परिवारों की भूमि की नापजोख करने का आश्वासन देने के बावजूद सोमवार को राजस्व विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे। इससे नाराज ग्रामीणों और भाकियू ने प्रभावित परिवारों के रहने के इंतजाम करने के लिए मंगलवार से टिनशेड निर्माण करने का निर्णय लिया है। बता दें कि गत 29 मई को प्रशासन ने ग्राम पतरामपुर में अतिक्रमण हटाया था। पीड़ित परिवारों का शुरू से ही कहना है कि प्रशासन ने खसरा नंबर 290 के बजाय खसरा नंबर 287 से आवासीय भवन तोड़ दिए। इससे 30 परिवार बेघर हो गए। पीड़ित परिवार इधर-उधर भटक कर प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं। बताते हैं कि शनिवार को इन परिवारों के अस्थाई आवास के लिए टिनशेड बनाने को ग्रामीण दीवार का निर्माण कर रहे थे। प्रशासन ने एक दिन की मोहलत लेकर दीवार का निर्माण रुकवा दिया था। सोमवार को पीड़ित परिवार, भाकियू अधिकारियों का इंतजार करते रहे। अधिकारियों के न पहुंचने पर लोगों ने मंगलवार को दीवार का निर्माण कराने की घोषणा की। भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सहोता ने बताया कि मंगलवार को पीड़ितों के अस्थाई आवास के लिए टिनशेड डालने को दीवार का निर्माण होगा। यहां अमनप्रीत सिंह, दर्शन सिंह, जागीर सिंह, जगजीत, सुरजीत सिंह, देवेंद्र सिंह,धर्मेंद्र सिंह, नजीर अहमद, सुखदेव सिंह, गज्जन सिंह, कुलदीप सिंह, बलजिंदर सिंह, शमीम अहमद, ठाकुर सिंह, हरजाप सिंह, मोनू खान, आशिक अली, गुरदेव सिंह, बगीचा सिंह, दारा सिंह, गुरप्रीत सिंह, लेखराज सिंह आदि रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!