फांसी लगाकर की युवक ने जीवन लीला समाप्त
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत पदमपुर निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुर्पद कर दिया।
कोतवाली कोटद्वार के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि निकट गैस गोदाम पदमपुर निवासी 30 वर्षीय अजय नौटियाल पुत्र हरीश नौटियाल बीती शनिवार रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था। रविवार सुबह जब करीब साढ़े आठ बजे तक वह उठकर कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने उसे आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने दरवाजे को धक्का देकर खोला तो अंदर का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। क्योंकि अंदर अजय फंखे पर चादर के सहारे लटक रहा था। आनन-फानन में परिजनों ने उसे फंसे से नीचे उतारा। परिजनों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतानामा भरकर तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। एसएसआई ने बताया कि मृतक काफी समय से डिप्रेशन में था और कोई काम नहीं करता था। मृतक के घर में उसकी माँ, पिता, बड़ा भाई आलोक मोहन व भाभी रहती है। मृतक की चार बहनें है तो शादीशुदा है। उन्होंने बताया कि मृतक के दादाजी राम प्रसाद नौटियाल साठ के दशक में कांग्रेस पार्टी से विधायक भी रह चुके है।