आतिशबाजी से उत्घ्तराखंड में कई जगह लगी भीषण आग, देहरादून में धूं-धं कर जलने लगी दुकान
देहरादून । दीपावली की रात कहीं हर्ष और उल्घ्लास देखने को मिला तो कहीं भीषण आग से लाखों का नुकसान हो गया। देहरादून, हरिद्वार और रुड़की सहित राज्घ्यभर से आतिशबाजी से आग लगने की घटनाएं सामने आईं।
देहरादून के डोईवाला भानियावाला में एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है। वहीं पुलिस व अग्निशमन ने बड़ी मशक्घ्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दीपावली की रात आतिशबाजी से आग लगने की पांच घटनाएं सामने आई हैं। मायापुर फायर स्टेशन की टीम ने समय रहते मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। अग्निकांड में हजारों रुपए का नुकसान हुआ है, लेकिन कहीं भी जनहानि नहीं हुई।
सोमवार रात दीपावली की आतिशबाजी से घरों में आग लगने की कनखल, हरिद्वार, ज्वालापुर, भेल और रानीपुर क्षेत्र में पांच अलग-अलग घटनाएं हुईं।
कंट्रोल रूम पर सूचना मिलने पर दमकल टीम रात भर आग बुझाने के लिए दौड़ती रही। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह राणा ने बताया कि सभी जगहों पर आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। कहीं भी कोई जनहानि नहीं हुई है।
रुड़कीमें शहर से लेकर देहात तक अलग-अलग जगह पर दिवाली की आतिशबाजी के चलते आग लग गई। आग लगने की घटना पर दमकल विभाग की टीम रात भर दौड़ती रही।
दिवाली की रात रामपुर चुंगी स्थित एक रूई के गोदाम में भी आतिशबाजी के चलते आग लग गई। भयंकर आग लगने पर आसपास के मकान भी इसकी चपेट में आने की आशंका हो गई। जिसके चलते लोगों ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए दमकल विभाग की टीम को सूचना दी।
दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह से आग पर काबू पाया। वहीं दिल्ली रोड पर मात्र छाया अस्पताल के पीटे भी गन्ने के खेत में आतिशबाजी के चलते आग लग गई।
विभाग की टीम ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया। वहीं हरिद्वार रोड पर भी हीरो शोरूम के पीटे झाड़ियों में आतिशबाजी के चलते आग लगी। इसके अलावा बीटी गंज और अन्य जगह पर भी आग लगने की घटनाएं सामने आईं।