पांच वार्ड सदस्यों ने एसडीएम को सौंपा सामूहिक त्याग पत्र
चम्पावत। ग्राम पंचायत जौल के पांच वार्ड सदस्यों ने प्रधान पर मनमानी का आरोप लगाते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने टनकपुर तहसील पहुंचकर एसडीएम को सामूहिक त्याग पत्र सौंपा है। वार्ड सदस्य और उपप्रधान महेश चंद्र चौड़ोकोटी ने बताया कि प्रधान बगैर वार्ड सदस्यों की सहमति के गांव के विकास कार्यों को करा रहे हैं। साथ ही किसी भी बैठक की जानकारी उन तक नहीं पहुंच रही है। कहा कि वार्ड सदस्यों को विश्वास में ना लेकर ही सभी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कुछ ऐसे कार्य हैं, जिनसे आम जनमानस भी परेशान है। जिस कारण पांच वार्ड सदस्यों ने अपने पदों से इस्तीफा देने का फैसला किया है। त्याग पत्र देने वालों में वार्ड सदस्य महेश सिंह, हरी देवी, निशा गहतोड़ी, पूजा बिष्ट, सतीश चंद्र शामिल हैं। वहीं एसडीएम ने सभी को एक बार आपस में फिर से चर्चा करने की सलाह दी है।