बाजार में खुले में बेचे जा रहे खाद्य पदार्थों की होगी जांच
पिथौरागढ़। नगर के बाजार में खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थो की अब प्रशासन जांच करेगा। सीमांत में टायफाइड-पीलिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया है। मंगलवार को नगर के टकाना स्थित जिलाधिकारी कक्ष में डीएम रीना जोशी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ नगर में बढ़ रहे टायफाइड, पीलिया के मामलों को लेकर चर्चा की। उन्होंने बढ़ती बीमारियों पर चिंता जताते हुए दूषित पानी की रोकथाम के लिए पेयजल और जल संस्थान के अधिकारियों को पानी की टंकियों की सफाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जनपद के बाजारों में खुले में बिक रहे विभिन्न खाद्य पदार्थो के भी सैंपल लेकर जांच करने को कहा है। यहां एसडीएम सदर अनुराग आर्य, सीएमओ एचएस ह्यांकी, मुख्य शिक्षाधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, अधिशासी अभियंता जल निगम आरएस धर्मशक्तू, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ड़ पंकज जोशी सहित कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।