हरिद्वार। खाद्य सुरक्षा विभाग ने नवरात्र पर्व पर कुट्टू के आटे और सामक चावल आदि खाद्य पदार्थो की बिक्री को लेकर पुराने औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार और पीठ बाजार ज्वालापुर में छापेमारी की। इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग के फूड सेफ्टी ऑफिसर ने कुट्टू के आटे के तीन और सामक चावल का एक सैंपल लिया। खाद्य सुरक्षा विभाग के फूड सेफ्टी ऑफिसर कपिल देव ने बताया कि नवरात्र पर्व पर कुट्टू के आटे और सामक चावल की बिक्री को लेकर सावधानी बरती जा रही है। मंगलवार को पुराने औद्योगिक क्षेत्र और पीठ बाजार ज्वालापुर के कईं खाद्य प्रतिष्ठानों और दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुराने औद्योगिक क्षेत्र से कुट्टू के आटे के दो और सामक चावल का एक सैंपल भर गया। जबकि पीठ बाजार ज्वालापुर से कुट्टू के आटे का एक सैंपल लिया गया।