जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। फुटबॉल सहित अन्य खेलों के प्रति प्रोत्साहित एवं प्रेरित करने के लिए फुटबॉल क्लब भाबर का शुभारंभ हो गया है। मालनी पार्षद संघ के तत्वावधान में फुटबॉल क्लब भाबर का प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर श्रीमती हेमलता नेगी द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि युवाओं में खेलों के प्रति और ज्यादा रूझान पैदा करने एवं छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए फुटबॉल क्लब भाबर मील का पत्थर साबित होगा। कोटद्वार सहित आसपास के क्षेत्रों में बहुत सारी प्रतिभाएं है, लेकिन उन्हें उचित प्रशिक्षण या मार्ग दर्शन न मिलने से वे अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। उन्होंने कहा कि फुटबॉल क्लब भाबर के अस्तित्व में आ जाने से अब युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए बेतहर मौका मिलेगा। क्लब में राष्ट्रीय स्तर के कोच गढ़वाल राइफल के कोच अरूण नेगी, सुनील रावत, सिद्घार्थ, महेंद्र सिंह, पारस खेलों की आधुनिक तकनीकों के माध्यम से युवाओं की प्रतिभा को निखारेगें। जिससे खेलों के प्रति रूचि रखने वाले युवाओं को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकेगा। इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह बिष्ट, सत्यपाल सिंह, महावीर सिंह, विकास कुकरेती, जेपी बहुखंडी, सुनील रावत, अमित नेगी, सुखपाल शाह, राकेश बिष्ट, सुधींद्र नेगी, दीप मोहन नेगी आदि मौजूद थे।