वन विभाग ने 100 से अधिक बंदर पकड़कर चिड़ियापूर भेजे
नई टिहरी। नई टिहरी में वन विभाग ने बंदर पकड़ने का काम शुरू कर दिया है। लगातार बंदरों की धरपकड़ जारी है। बीते एक सप्ताह में वन विभाग सौ से अधिक बंदरों को पकड़कर चिड़ियापुर में छोड़ दिया है। बंदर पकड़ने का अभियान पूरे महीने चलेगा। टिहरी रेंज अधिकारी आशीष डिमरी ने बताया कि वन विभाग टीम के साथ इन दिनों बंदरों को पकड़कर चिड़ियापुर भेजने का काम कर रहा है। जिससे लोगों को बंदरों के आतंक से राहत मिलेगी। बताया कि इन दिनों बंदरों को पकड़ने के लिए नजीबाबाद से लतीक अहमद के नेतृत्व में चार लोगों की टीम बुलाई गई है, जो जाले के मदद से बंदरों को पकड़ने का काम कर रही है। अब तक 100 से अधिक बंदरों को पकड़कर चिड़ियापुर छोड़ा गया है। बंदर पकड़ने का अभियान पूरे महीने चलाया जायेगा। अभी नई टिहरी व बौराड़ी के बीच बंदरों को पकड़ने का काम किया जा रहा है। इसके बाद बादशाहीथौल, चंबा, घनसाली, जाखणीधार सहित अन्य क्षेत्रों में बंदरों को पकड़ने का काम तेजी से किया जा सकेगा। ताकि आबादी क्षेत्र में बंदर आम लोगों को परेशान न करें। रेंज अधिकारी डिमरी ने कहा कि बंदरों से दूर रहने की जरूरत है। बंदरों को खाना बिल्कुल न दें। दूरी बनायें रखें। किसी भी तरह की बंदरों से परेशानी पर वन विभाग को संपर्क करें।