वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया

Spread the love

उत्तरकाशी। टौंस वन प्रभाग की ओर से रामा सिरांई के धामपुर में क्षेत्र की डेढ़ दर्जन वन पंचायतों के साथ वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें सभी ग्रामीणों ने वनो को आग से बचाने का संकल्प लिया। रविवार को धामपुर गांव में आयोजित गोष्ठी में मठ, कंडियाल गांव, महरगांव, लंमकोटी, कोटी, मोल्टाडी व देवडुंग आदि डेढ़ दर्जन से अधिक वन पंचायत के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर सभी ने अग्निकाल के दौरान वनसुरक्षा को वन कर्मियों के साथ महिला मंगल दलों व युवक मंगलदल नेशन पंचायतों के साथ सहयोग का संकल्प लिया। वनाग्नि गोष्ठी में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पीएल हिमानी ने ग्रामीणों से सूखे के दौरान वन्य जीवों व छोटी-छोटी पौधों को आग से बचानें की अपील की। इस मौके पर उप वन संरक्षक सुबोध काला ने जंगलों-वन्य जीवों को आग से बचानें का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए वन पंचायतों,महिला मंगल दलों को जानकारी दी व कहा कि पंचायतों व विभाग के माध्यम टौंस वन प्रभाग क्षेत्र में वनों एवं वन्य जीवों को अग्निकाल व सूखे से सुरक्षा को लेकर 30 चाल-खाल एवं 10 अमृत सरोवरों का जगह-जगह निर्माण कराया गया है।
इस अवसर पर एसडीओ विजय सैनी,जगमोहन रावत,दशरथ सिंह,प्रकाश कुमार,प्रताप रावत, रणवीर रावत,राजेंद्र लाल,ओमप्रकाश गैरोला, एसडीओ विजय सैनी,रेंज अधिकारी,अचल गौतम,आशुतोष विजल्वाण आदि ग्रामीण,वन पंचायत सदस्य,महिला मंगल,युवक मंगल दलों के पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *