वनों की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी
द हंस फाउंडेशन व वन विभाग ने चलाया अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वनों को आग से बचाने के लिए द हंस फाउंडेशन व वन विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों से वनों की सुरक्षा के लिए आगे आने की अपील की गई।
देवीखेत में द हंस फाउंडेशन व वन विभाग की ओर से अभियान चलाया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, महिलाओं व फायर फायटरों ने रैली निकालकर वनों को आग से बचाने का संदेश दिया। रैली का शुभारंभ राजकीय इंटर कालेज देवीखेत से शुरू होकर देवीखेत बाजार से होते हुए स्कूल प्रांगण में संपन्न् हुई। रैली में स्कूली छात्र अपने हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे, जिसमें एक साथ सौंगध खाएगें, वनों को आग से बचाएंगे। वन हमारी राष्ट्रीय संपदा है नारे लगा रहे थे। त्पश्चात वनाग्नि की रोकथाम व वनों की सुरक्षा के लिए छात्रों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजीव रावत, ग्राम प्रधान कैलाश बिष्ट, हंस फाउंडेशन के कोर्डिनेटर गिरीश खरोला, सतीश बहुगुणा, वन दरोगा सुरमान सिंह, वन आरक्षी जावेद हसन, चांदनी पंवार, भूपेंद्र सिंह, मुकुल कुमार मौजूद रहे।