जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : तपित एक पहल फाउंडेशन की ओर से प्रखंड पोखड़ा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ड्वीलाखाल के विद्यार्थियों को बैग वितरित किए गए। इस दौरान सदस्यों ने अन्य संस्थाओं से भी विद्यार्थियों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन के सदस्यों ने बच्चों को नि:शुल्क बैग वितरित किए। फाउंडेशन के डायरेक्टर संजय गुसाईं ने बताया कि क्षेत्र विकास की रोशनी से काफी दूर है। सड़कें बदहाल हैं। स्वास्थ्य व्यवस्थाएं नहीं हैं। ऐसे में फाउंडेशन ने यहां के बच्चों के बीच पहुंच कर उन्हें मदद देने का फैसला लिया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार व शिक्षक विनोद रावत ने फाउंडेशन के कार्यों की प्रशंसा की।