चेन लूट के प्रयास के चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

Spread the love

ऋषिकेश। मनसा देवी क्षेत्र में महिला से चेन लूट के प्रयास में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देसी तमंचे, दो जिंदा कारतूस समेत दो चाकू बरामद किए हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि छह दिन पूर्व गुरुवार की शाम मनसा देवी में महिला से चेन लूटने के प्रयास के बाद हवा में फायरिंग के आरोप में चार लोगों को सोमवार को मनसा देवी तिराहे से पकड़ लिया गया। आरोपियों की पहचान विक्रांत त्यागी उर्फ विक्की त्यागी पुत्र राकेश त्यागी निवासी ग्राम रई थाना छपार, कपिल पाल उर्फ काला पुत्र स्व. चंद्रभाग पाल निवासी ग्राम उतरी रामपुरी, सिविल लाइन, अजय पाल उर्फ बादल पुत्र विनोद पाल निवासी ग्राम बरसात थाना जानसठ, सचिन उर्फ चुन्ना पुत्र वेदपाल निवासी जनकपुरी, सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर, यूपी के रूप में हुई है। जबकि इसी मामले में एक और आरोपी संदीप पाल पुत्र मनीराम निवासी ग्राम बड़ोद थाना सिखेड़ा फरार चल रहा है। उसकी धरपकड़ को पुलिस टीम रवाना की गई। कोतवाल ने बताया कि आरोपियों से घटना के वक्त इस्तेमाल किया गया तमंचा भी बरामद किया गया। टीम में कोतवाली पुलिस के साथ एसओजी की टीम की भी बड़ी भूमिका रही। एक आरोपी ने बीती मार्च में सोनीपत हरियाणा से बाइक चोरी की थी। इसी चोरी की बाइक से चेन लूटने का प्रयास किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *