श्रीनगर गढ़वाल : केन्द्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल श्रीनगर में शनिवार को 25वां उपनिरीक्षक (सीधी भर्ती) का शपथ ग्रहण हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर दिल्ली से दो और राजस्थान से दो कुल चार उपनिरीक्षकों ने गहन प्रशिक्षण प्राप्त करके बल के उपनिरीक्षक के रूप में राष्ट्र सुरक्षा की शपथ ली। समारोह के बतौर मुख्य अतिथि एसएसबी के उपमहानिरीक्षक देविदास नामदेव भोम्बे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण की अवधि के दौरान इन प्रशिक्षुओं को श्रेष्ठतम प्रशिक्षण प्रदान करने का प्रयास किया गया है। बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं ने योग, तैराकी, घुड़सवारी, मोटर ड्राइविंग, आत्मरक्षा तकनीक, ड्रिल, हथियारों का प्रशिक्षण, विभिन्न हथियारों एवं विस्फ़ोटक से फायरिंग का प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, आपदा प्रबंधन, सीमा प्रबंधन, वित्त प्रबंधन, कई प्रकार के कानून, प्राथमिक उपचार आदि विषयों की जानकारी ली है। उपमहानिरीक्षक ने विश्वास जताया कि ये प्रशिक्षु बल के मूल मन्त्र राष्ट्र सुरक्षाय़: कृत संकल्पोस्ति को ग्रहण कर राष्ट्र सेवा व जन सेवा में समर्पित रहेंगे एवं देश की सीमाओं को सुरक्षित करने में योगदान देंगे। साथ ही वाहिनियों में जाकर अपने दायित्वों को पूर्ण ईमानदारी एवं लग्न के साथ निभाएंगे और बल एवं राष्ट्र का नाम ऊंचा करेंगे। (एजेंसी)