महिला रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में स्वीत मय गहड़ ने मारी बाजी
श्रीनगर गढ़वाल : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर निगम श्रीनगर की ओर से शनिवार को रामलीला मैदान श्रीनगर में महिला सम्मान समारोह एवं महिला रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में महिलाओं ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में प्रत्येक वार्ड में एक-एक महिला टीम कुल 42 टीमों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस मौके पर प्रत्येक वार्ड से अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्टता की मिशाल पेश करने वाली एक-एक महिला को सम्मानित किया गया।
नगर निगम महापौर आरती भंडारी ने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नारी शक्ति साहस, दृढ़ संकल्प और समर्पण की प्रतीक है। कहा कि समाज को सशक्त बनाने और बदलाव की मिसाल कायम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। पहला सेमीफाइनल वार्ड नंबर चार मेडिकल कॉलेज कॉरिडोर रोड और श्रीकोट गंगनाली के बीच हुआ। प्रतियोगिता में वार्ड नंबर 4 ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। प्रतियेगिता का दूसरा सेमीफाइनल वार्ड नंबर प्रगति विहार-01 और स्वीत मय गहड़ के बीच हुआ। प्रतियोगिता में गहड़ टीम ने विजय हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। प्रतियोगिता का फाइनल वार्ड नम्बर चार और गहड़ टीम के बीच हुआ जिसमें स्वीत मय गहड़ की टीम ने दमखम दिखाते हुए रस्सा कस्सी प्रतियोगिता को अपने नाम किया। प्रतियोगिता के अंत में विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में जयकृत भंडारी, ललित मोहन बिष्ट, पूनम जैन, संध्या गोस्वामी ने निर्णायक की भूमिका अदा की। इस मौके पर नगर आयुक्त नूपुर वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत सिंह भंडारी, सफाई निरीक्षक शशि पंवार आदि मौजूद थे। (एजेंसी)