जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति से मोबाइल टावर के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों को हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि, मामले में 31 जनवरी को ग्राम मवाकोट निवासी मनवर सिंह नेगी ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को उनके मोबाइल फोन पर मोबाइल टावर लगाने को लेकर एक मैसेज आया। उन्होंने अपने घर पर मोबाइल टावर लगाने के लिए उक्त व्यक्ति से संपर्क किया। मोबाइल पर बात करने वाले व्यक्ति ने उन्हें अपनी भूमि पर टावर लगाकर पैसा कमाने की बात कही। बताया कि मोबाइल टावर लगवाने के लिए उन्होंने अलग-अलग समय पर उक्त लोगों को आठ लाख रूपए दिए। लेकिन, पैसे मिलने के बाद न तो उक्त व्यक्तियों का कोई फोन नहीं आया। बल्कि जिस नंबर पर बात हो रही थी, वह नंबर भी बंद हो गया। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि इस तरह ठगी करने वालों का गैंग हिसार हरियाणा से संचालित हो रहा है। बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने अपना ठिकाना बदल लिया। पुलिस ने आरोपियों के ऊपर पांच-पांच हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया। पुलिस ने बताया कि बुधवार को गैंग के सदस्य हरियाणा में जिला हिसार के अंतर्गत उत्तम नगर निवासी भूपेंद्र (मूल निवासी ढाणीपाल, हिसार, हरियाणा) और जिला हिसार के अंतर्गत लाल सड़क वीटीसी निवासी छोटू को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के खाता नंबरों की सूची, दो आधार कार्ड, पांच बैंक पर्चियां, विभिन्न योजनाओं का विवरण, जिनके आधार पर ठगी की जाती थी के साथ ही तीन मोबाइल फोन, छह सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड व पचास हजार की नगदी बरामद हुई है।