गाजियाबाद में परचून की दुकान चला रहा था फरार कमेटी संचालक
रुड़की। करोड़ों रुपये की कमेटी की रकम लेकर फरार कमेटी संचालक गाजियाबाद में परचून की दुकान चला रहा था। हाल ही में आरोपित द्वारा भरे गए इनकम टैक्स रिटर्न के जरिये पुलिस उसके घर तक पहुंची। पुलिस अब कमेटी की रकम के बारे में आरोपित से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को एसएसपी सैंथिल अवूदई कृष्ण राज एस ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कस्बा निवासी सचिन गोयल काफी समय से आसपास के क्षेत्र में करोड़ों की कमेटी चला रहा था। 21 दिसंबर 2019 को आरोपित करोड़ों की रकम लेकर फरार हो गया था। आरोपित दुकान और अपनी दुकान और मकान भी बेच गया था। इस मामले में कस्बा निवासी मुकेश सैनी ने सचिन गोयल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। पुलिस लगातार उसके रिश्तेदार और परिचितों के मोबाइल नंबर ट्रेस कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि हाल ही में आरोपित ने ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न भरा है। पुलिस ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि आरोपित गाजियाबाद के लाजपतनगर कॉलोनी में रहता है। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल और एसआइ अशोक कश्यप आरोपित के पते पर पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं, आरोपित की गिरफ्तारी का पता लगते ही भगवानपुर थाने में लेनदारों की भीड़ लग गई। देर रात पुलिस उसे गाजियाबाद से लेकर थाने पहुंची थी।