कोटद्वार-पौड़ी

गंभीर हाउस बना फुटबॉल और क्रिकेट का चैंपियन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

आईएचएमएस ओलंपियाड खेल प्रतियोगिता का चौथा दिन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंस्टिट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) की ओर से आयोजित ओलंपियाड 2023 क्रीड़ा प्रतियोगिता के चौथे दिन क्रिकेट और फुटबॉल प्रतियोगिताओं के फाइनल मैच आयोजित किए गए। क्रिकेट और फुटबॉल में गंभीर हाउस की टीम चैंपियन रही।
मंगलवार को बालभद्रपुर स्थित संस्थान परिसर में आयोजित क्रिकेट का फाइनल मैच अर्जुन हाउस और गंभीर हाउस के बीच खेला गया। गंभीर हाउस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। गंभीर हाउस के बल्लेबाज दिवाकर के बेहतरीन 60 रनों के बदौलत टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 104 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अर्जुन हाउस की टीम गंभीर हाउस के गेंदबाजों के सामने अधिक समय तक टिक नहीं सकी। गेंदबाज गौरव की सटीक गेंदबाजी के सामने अर्जुन हाउस के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। गौरव ने एक-एक करके 7 खिलाड़ियों को मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पूरी टीम 94 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस प्रकार फाइनल मैच जीतकर गंभीर हाउस क्रिकेट का चैंपियन बन गया। फुटबॉल का फाइनल मैच गंभीर हाउस और प्रफुल्ल हाउस के बीच खेला गया। शुरुआत में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई। पहले हाफ में प्रफुल हाउस के अक्षत ने गोल कर अपनी टीम को एक गोल की बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में गंभीर ने खेल की रणनीति बदलते हुए प्रफुल्ल के गोल पोस्ट पर हमले तेज कर दिए। गंभीर हाउस के खिलाड़ी राजन, ओम बहुगुणा और अभिषेक ने एक के बाद एक तीन गोल कर अपनी टीम को अजय बढ़त दिला दी। अंतिम समय तक प्रफुल्ल ने मैच में वापसी का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। इस प्रकार प्रफुल हाउस ने 3-1 से मैच अपने नाम कर प्रीतियोगिता की चैंपियन बनी। निर्णायक की भूमिका दिलवर सिंह रावत और टेक चंद ने निभाई। सपना रौथान, श्रेया चंदोला और अनुज नेगी ने स्कोरर की भूमिका निभाई। इस अवसर पर संस्थान के एमडी बीएस नेगी , ईडी अजयराज नेगी, डायरेक्टर एकेडमिक डॉ. सुनील कुमार, प्रतियोगिता समन्वयक पंकज कुकरेती, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!