स्थापना दिवस पर वरिष्ठ नागरिक व वीरांगनाओं को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बंगाल इंजीनियर ग्रुप समिति की ओर से बंगाल इंजीनियर ग्रुप का 221वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। ग्रुप से जुड़े सदस्यों ने सामाजिक क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया।
देवी रोड स्थित एक बारातघर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ हंस फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी पद्मेंद्र सिंह बिष्ट व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लैंसडौन कर्नल (सेनि.) ओमप्रकाश फस्र्वाण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय सुखरो के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी। वक्ताओं ने कहा कि देश की रक्षा में बंगाल इंजीनियर ग्रुप एक महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। देश की रक्षा में दिए गए सैनिकों के योगदान को भी कभी भूला नहीं जा सकता। बंगाल इंजीनियर ग्रुप समिति के अध्यक्ष दिवाकर लखेड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में सम्मानित होने वालो में वीरांगनाओं के साथ ही वरिष्ठ नागरिक सीताराम भारद्वाज, बीएन खंतवाल, सोहन लाल डोबरियाल, चंद्रमोहन उनियाल, मथुरा प्रसाद आदि शामिल थे। इस मौके पर गजेंद्र मोहन धस्माना, महिपाल सिंह, रामेश्वर सिंह नेगी, रमेश पुंडीर आदि मौजूद रहे।