अलकनंदा-मंदाकिनी संगम पर दोबारा शुरू हुई गंगा आरती
रुद्रप्रयाग। कोरोना कर्फ्यू के बीच अलकनंदा व मंदाकिनी के संगम पर गंगा आरती पुन: शुरू की गई है। हर दिन शाम 630 से 7.30 बजे तक आरती का आयोजन होगा। इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए जरूरी नियमों का पालन किया जाएगा। गंगा आरती समिति के अध्यक्ष व अधिवक्ता कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में रविवार से संगम पर आराध्य मांग गंगा की आरती शुरू की गई। इस मौके पर समिति के संरक्षक रहे व सामाजिक कार्यकर्ता सच्चिदानंद सेमवाल व उनके छोटे भाई जयप्रकाश सेमवाल के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त कर दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चार केबीच गंगा आरती का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर समिति के सचिव जेपी भट्ट, संरक्षक एसपी कप्रवाण, शांति भट्ट, अनिता देवी, बृजेश सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।