गौशाला में लगी आग, दो गाय झुलसी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत उदयरामपुर ढांगी में गौशाला में आग लगने से दो गाय झुलस गई है। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आगजनि में गौशाला स्वामी का करीब बीस हजार का नुकसान हो गया है। पीड़ित ने प्रशासन से मौका मुआयना कर उचित मुआवजा देने की मांग की है।
उदयरामपुर ढांगी में एक गौशाला में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। आग की चपेट में आने से दो गाय झुलस गई है। पार्षद राकेश बिष्ट ने बताया कि सोमवार देर रात को करीब एक बजे उदयरामपुर ढांगी निवासी सुरेन्द्र सिंह रौतेला की गौशाला में आग लग गई। आग लगने पर गौशाला में बंधे मवेशी शोर मचाने लगे। शोर सुनकर सुरेन्द्र की माता घर से आई तो गौशाला और भूसाघर में आग की लपटें देखकर उनके होश उड़ गये। उसने शोर मचाकर परिजनों व पड़ोसियों को उठाया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लोगों ने गौशाला में बंधी गायों को किसी तरह बाहर निकाला। आग लगने से दो दुधारू गाय बुरी तरह से झुलस गई। जबकि गौशाला व भूसा स्टोर पूरी तरह से जल गया। सुरेन्द्र सिंह रौतेला ने बताया कि पशुपालन से ही परिवार का भरण पोषण करते है, लेकिन गौशाला व भूसा घर जलने से उनके समस्त परिवार के भरण पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है। स्थानीय पार्षद राकेश बिष्ट ने घटना की सूचना पशुपालन विभाग व राजस्व विभाग को दी। सूचना पर पशुपालन विभाग की टीम ने गायों का उपचार किया।