गांव को स्वच्छ व हरा-भरा बनाने में नई पीढ़ी की सहभागिता अहम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। नेहरु युवा केंद्र पौड़ी की ओर से स्वच्छ ग्राम-हरित ग्राम कार्यक्रम के तहत सांसद आदर्श ग्राम सिरतोली में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को स्वच्छता, पर्यावरण, जनजागरुकता, कोरोना आदि को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में कैच द रन अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें शिवानी प्रथम व प्रीति रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
विकास खंड थलीसैण स्थित सांसद आदर्श ग्राम सिरतोली में आयोजित कार्यशाला में खण्ड विकास अधिकारी बीरोंखाल आशाराम पन्त ने सौर ऊर्जा के महत्व की जानकारी दी। बताया कि सौर ऊर्जा का उत्पादन कर स्वंय के उपयोग के साथ ही उत्पादित अतिरिक्त बिजली को विद्युत विभाग को दे कर ग्रामीण आर्थिक लाभ भी प्राप्त भी कर सकते हैं। एडीओ कृषि नरेंद्र सिंह मेहता ने कहा कि गांव को स्वच्छ व हरा-भरा बनाने में नई पीढ़ी की सहभागिता सबसे अहम है। किचन व बाथरूम के पानी का हम अक्सर उपयोग नहीं कर पाते हैं, जिससे वह बर्बाद हो जाता है। साथ ही हम किचन के अपशिष्ट को भी जाया कर देते हैं। जबकि किचन के अपशिष्ट को हम खाद और किचन व बाथरुप के पानी का सिंचाई के लिए बेहतर उपयोग कर सकते हैं। मनरेगा के अभियन्ता योगेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि गांव में जैविक, अजैविक कूड़ा निस्तारण के लिए मनरेगा से पिट तैयार किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा। जिला युवा अधिकरी शैलेश भट्ट ने स्वच्छ ग्राम- हरित ग्राम योजना को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रति वर्ष, प्रति व्यक्ति दस वृक्ष लगानेव संरक्षित किए जाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन योगंबर पोली ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रमेश चन्द्र नौडियाल, कमल सिंह, युवा मंडल अध्यक्ष राहुल रावत, अर्चना, बबीता, कुलवीर सिंह, अमित बर्थवाल, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।