सामान्य प्रेक्षक ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सामान्य प्रेक्षक केएस दयानंद द्वारा आज जनपद के मीडिया प्रमाणिकरण एवं निगरानी समीति सेल, जनपद निर्वाचन कंट्रोल रूम, कांटेक्ट टेजसिंग केंद्र, सी-विजिल तथा जीपीएस टैजकिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
सामान्य प्रेक्षक केएस दयानन्द ने एमसीएमसी सेन्टर में न्यूज चैनल व सोशल मीडिया में पेड न्यूज पर रखी जा रही निगरानी तथा इलैक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया में जारी किये जा रहे विज्ञापन के प्रमाणीकरण और देखरेख के कार्यों का अवलोकन किया गया। उन्होंने निर्वाचन कंट्रोल रूम में दैनिक रूप से प्राप्त होने वाली सूचनाओं-शिकायतों तथा उसके अनुरूप दैनिक रिपोटिंग के कार्यों का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने कांटैक्ट टैजसिंग सेन्टर, सी-विजिल तथा जीपीएस सेन्टर पर सम्बधित निर्वाचन कार्मिको को टैजकिंग, क्रिटिकल व वल्नरेवल मतदान केंद्रों व क्षेत्रों की निगरानी तथा केंद्र से सम्बधिंत कार्यों का अवलोकन करते हुए तैनात कार्मिकों से कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त की।