बालिका छात्रावास का हुआ श्रीगणेश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नजीबाबाद रोड स्थित मिश्रा कॉलोनी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास का संचालन शुरू हो गया है। छात्रावास में बालिकाओं को बेहतर सुविधाएं मिलें इसके लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने बर्चुअल माध्यम से छात्रावास का शुभारंभ किया। इसके उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि छात्रावास में अपवंचित वर्ग की 50 बालिकाओं को प्रवेश दिया जाना है, जिसमें अभी तक आसपास क्षेत्र की 30 बालिकाओं का चयन छात्रावास के लिए कर दिया गया है। छात्रावास में प्रवेशित बालिकाओं को नि:शुल्क भोजन, आवास, गणवेश, पाठ्य पुस्तक, विशिष्ट कौशल प्रशिक्षण, चिकित्सा सुविधा, स्टाइपेंड, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, ओपन जिम और राज्य के अंतर्गत भ्रमण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। बालिकाओं के इस छात्रावास में सभी कर्मचारी महिलाएं होंगी। जिनमें से रसोईया, स्वच्छक, रात्रि चौकीदार व भोजन माताओं की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही भाषा, गणित-विज्ञान एवं सामान्य विषय में अल्पकालिक तीन शिक्षिकाओं, एक महिला लिपिक की भी नियुक्ति शीघ्र की जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्रावास का भवन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार में बनाया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए शासन से धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। इस मौके पर राज्य परियोजना कार्यालय के समग्र शिक्षा के माध्यम से 50 छात्राओं को ट्रैक सूट भी वितरित किए गए। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मणिराम शर्मा, उप राज्य परियोजना निदेशक फातिमा अंजुम अभिभावक समिति के अध्यक्ष ध्यान सिंह, प्रभारी बीआरसी समन्वयक उमा बुडाकोटी, अनीता आर्य, वार्डन सीमा रावत, डायट प्रवक्ता अरविंद, उमेश कुमार वर्मा, अजय नौडियाल, विनोद रावत, जाहिद अहमद आदि उपस्थित रहे।