कोटद्वार-पौड़ी

लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े छात्राएं

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहीद लांस नायक धनवीर सिंह राणा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कण्वघाटी में पीएम श्री कार्यक्रम के अंतर्गत करियर एण्ड गाइडेंस काउंसलिंग कार्यक्रम में दस विषय विशेषज्ञों ने अपने विषय से सम्बन्धित क्षेत्र में रोजगार की सम्भावनाओं पर कक्षा-9,10,11,12 की छात्राओं से विस्तार में चर्चा की।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा धस्माना, बीईएल के जीएम विश्वेश्वर कुच्चा, एजीएम रवीन्द्र नाथ पाण्डेय, सेवायोजन अधिकारी श्रीमती ममता चौहान नेगी, डॉ. अजय सिंह नेगी, डॉ. अलका नेगी, डॉ. विजय राणा, गुरुरामराय पैरामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरीश उनियाल, नरेश थपलियाल, अम्बेश पंत ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर इंजीनियरिंग के क्षेत्र की सम्भावनाओं पर बीईएल कोटद्वार के जीएम विश्वेश्वर कुच्चा, एजीएम रवीन्द्र नाथ पाण्डेय ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर गणित, फिजिक्स आदि विषयों का गहन अध्ययन करना चाहिए। तब आपको लक्ष्य प्राप्ति में कोई नहीं रोक सकता। सेवा योजन अधिकारी ने अपनी योग्यता के अनुसार करियर चुनने, किसी दूसरे को देखकर विषयों का चयन न करने की बात कही। डॉ. अजय सिंह नेगी, डॉ. अलका नेगी, डॉ. विजय राणा ने चिकित्सा के क्षेत्र में डाक्टर बनने के अतिरिक्त अन्य चिकित्सा संबंधी व्यवसायों की जानकारी दी। डॉ. गिरीश उनियाल ने श्री गुरुरामराय पैरामेडिकल कॉलेज में चल रहे व्यवसायों की जानकारी दी। विद्यालय की शिक्षा विकास समिति की सदस्या श्रीमती आभा डबराल ने कहा कि छात्राओं के हित में ऐसे कार्यक्रम करना सरकार की बहुत अच्छी पहल है, ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मंजु कपरवाण ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती उषा रावत, किरन जागरवाल, शिवेत्री सिंह, विनीता जोशी, सुमन लता, सावित्री रावत, वीना शर्मा, ऋतु थपलियाल, भावना पाण्डे, अर्चना कण्डवाल, हेमलता बडोला, दुर्गेश पंवार, अलका लिंगवाल, पीटीए कोषाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश जखमोला, श्रीमती आशा देवी अध्यक्षा पीटीए, श्रीमती रेखा देवी अध्यक्षा एसएमसी, कल्पना लखेड़ा, श्रीमती रोशनी देवी, अहसान श्रीमती सुनीता देवी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!