उत्तराखंड

गवर्नमैन्ट पैन्शनर्श वैलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में गोल्डन कार्ड का मुद्दा उठा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

अल्मोड़ा। गवर्नमैन्ट पैन्शनर्श वैलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन नगर पालिका के सभागार में सम्पन्न हुआ। रविवार को आयोजित सम्मेलन में एसोसिएशन की तरफ से आनन्द सिंह बगडवाल, बची नाथ साह, गजेन्द्र सिंह नेगी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता, हेम चन्द्र जोशी तथा संचालन सचिव चंद्रमणि भट्ट ने किया। कार्यक्रम में सम्मानित होने के बाद वरिष्ठ पेंशनर बची नाथ साह, गजेन्द्र सिंह नेगी तथा आनन्द सिंह बगडवाल ने अपने जीवन के अनुभव साझा किए। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार ने बिना राय लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों पर गोल्डन कार्ड थोप दिए व उनकी पेन्शन से कटौती की गई। विधायक तिवारी ने कहा कि उन्होंने यह समस्या विधानसभा में भी उठाई पर सरकार की तरफ से कोई सन्तोषजनक समाधान नहीं मिला। उन्होंने इस अवसर पर एक सभागार निर्माण की घोषणा की। इस अवसर पर पी सी जोशी, बची नाथ साह, बृजेन्द्र सिंह नेगी आदि तथा कोषाधिकारी हेमन्त गंगवार को विधायक मनोज तिवारी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन तारा प्रसाद जोशी ने किया। एसोसिएशन ने विधायक मनोज तिवारी के माध्यम से एक ज्ञापन भी प्रेषित किया। इस अवसर पर उपस्थित कोषाधिकारी हेमन्त गंगवार ने कहा कि वह पैन्शनर्स कि यथा सम्भव सहयोग करने का प्रयत्न करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि जो पैन्शनर्श बहुत वृद्घ हैं, जो कोषागार या सीएससी सेन्टरों में नहीं आ पाते, आधारकार्ड में फिंगर प्रिंट भी घिस चुके हैं एसे पैन्सनर्श के वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिए भी वेरिफिकेशन किये जाते हैं। इस अवसर पर समारोह के विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि सरकार ने गोल्डन कार्ड की व्यवस्था तो की है पर वह सब चिकित्सालयों में लागू नहीं है, जबकि आयुष्मान कार्ड की सुविधा मिल रही है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पेंशनर्स एसोसिएशन के सचिव चंद्रमणि भट्ट ने कहा कि पर्वतीय जनपदों में कोई प्रमुख चिकित्सालय गोल्डन कार्ड की योजना से नहीं जुड़ा है, जबकि देहरादून, हरिद्वार व उधम सिंह नगर में चिकित्सालय इससे जुड़े हैं, उन्होंने कहा कि इन जनपदों मे स्वास्थ्य प्राधिकरण पर मिलीभगत से फर्जीवाड़े के आरोप भी लग रहे हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष हेम चन्द्र जोशी, सचिव चंद्रमणि भट्ट, वरिष्ट उपाध्यक्ष गोकुल सिंह रावत, महिला उपाध्यक्ष पुष्पा कैड़ा, कोषाध्यक्ष गिरीश चन्द्र जोशी आदि उपस्थित रहे। अन्त में पैन्शनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हेम जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!