लाठीचार्ज के विरोध में सरकार और पुलिस का पुतला फूंका
नई टिहरी। बीते गुरुवार को देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सत्यमेव जयते संगठन से जुड़े युवाओं ने सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर उनका पुतला दहन किया। उन्होंने कहा कि सरकार पुलिस के दम पर बेरोजगार युवाओं की आवाज को दबाने का काम कर रही है। शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बौराड़ी स्थित साई चौक में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदेश सरकार का पुतला आग के हवाले किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि प्रदेश के इसारे पर पुलिस ने बेरोजगार युवाओं पर लाठी चार्ज कर युवाओं की आवाज को दबाने का काम किया है। कहा लाठी चार्ज में कई युवाओं को गंभीर चोटें आई है। उन्होंने लाठी चार्ज का आदेश देने वालों अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवा लंबे समय से पेपर लीक मामलों की सीबीआई से जांच करने की मांग करते आ रहे है, लेकिन सरकार अपनी दमनकारी नीतियों से युवाओं के आंदोलन समाप्त करने में लगी है।
उधर, दूसरी ओर सत्यमेव जयते संगठन से जुड़े युवाओं ने भी लाठी चार्ज के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पीजी कलेज नई टिहरी के छात्र सघ अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने कहा कि युवा अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन सरकार पुलिस के जरिये युवाओं का आंदोलन को दबाने के प्रयास में लगी है। उन्होंने कहा युवा हर कीमत पर अपना हक लेकर रहेंगे। प्रदर्शन करने वालों में शांति प्रसाद भट्ट, मोहन सिंह रावत, विजय गुनसोला, साब सिंह सजवाण, विक्रम पंवार, दौलत रावत, दर्शनी रावत,शाक्ति जोशी, नवीन सेमवाल, शुभम पाल, हितेश भट्ट, आदित्य भट्ट, हितांशु रावत, तनिशा रावत, आशा रावत, निकिता, अभिजीत,बलवीर कोहली आदि शामिल थे।