विस्थापन के नाम पर बांध प्रभावितों को गुमराह कर रही सरकार
नई टिहरी। बांध प्रभावित भट्टकांडा गांव के पूर्व प्रधान प्रदीप भट्ट ने कहा डबल इंजन सरकार टिहरी बांध प्रभावितों के साथ विस्थापन के नाम पर धोखा कर रहीं है। कहा बांध प्रभावित ग्रामीण विस्थापन की मांग को लेकर कई बार जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं। कहा सरकार को बांध प्रभावितों की चिंता होती है तो प्रभावितों का मामले का समाधान अब तक हो चुका होता। भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधि बांध प्रभावितों को गुमराह करने में लगे है।
सरकार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते देख बांध प्रभावित लोगों को विस्थापन के मुद्दे पर गुमराह कर रही है, कहा मामले का जल्द समाधान नहीं होता है, तो इसका जबाव आगामी विधानसभा चुनाव देंगे।