ग्राम पंचायतों में ठेकेदारी प्रथा खत्म करने की मांग
चम्पावत। जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम पंचायत को विकास कार्यों की कार्यदायी संस्था बनाने की मांगों को लेकर ग्राम प्रधान संगठन मुखर हो गया है। उन्होंने विधायक कैलाश गहतोड़ी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज इस मामले को गंभीरता से लेने की मांग की है। अन्यथा उन्होनें प्रदेशव्यापी आंदोलन और विभागों में तालाबंदी की चेतावनी दी है। पूर्णागिरि ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायतों में ठेकेदारी प्रथा खत्म कर गांव के विकास कार्यों में ग्राम पंचायत को ही कार्यदायी संस्था बनाने का बार-बार आग्रह किया जा रहा है। लेकिन राज्य सरकार इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में चार बार ज्ञापन सौंपने के बावजूद कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। जिससे गांव के प्रधानों में रोष है। सैलानीगोठ ग्राम प्रधान रमीला आर्या ने कहा कि सरकार की ओर से निर्णय ना लेने की दशा में ग्राम प्रधान संगठन विभागों में तालाबंदी करने को बाध्य होगा। यहां आमबाग प्रधान मोहिनी चंद, प्रधान बिचई पूनम चंद, प्रधान मोहनपुर राधिका चंद, प्रधान छीनीगोठ पूजा जोशी आदि शामिल रहीं।