उत्तराखंड

अग्रसेन जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हल्द्वानी। महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल सभा की ओर से नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गुरुवार को यात्रा दोपहर तीन बजे लक्ष्मी शिशु मंदिर, बरेली रोड से शुरू हुई। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी की। यात्रा में सबसे आगे 18 गोत्र के प्रतीक की झांकी रही। उसके बाद महाराजा अग्रसेन का प्रतीक एक रुपया एक ईट, महाबली हनुमान जी, राम दरबार, खाटू-श्याम, बृज की झांकी, साधुओं का जत्था, मां नंदा-सुनंदा का डोला, चार धाम आदि झाकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। यात्रा में स्कूल के बच्चों ने तरह-तरह के संदेश देते हुए विभिन्न झाकियां निकालीं। खाटू-श्यामजी की झांकी के साथ लोग भक्ति गीत गाते चल रहे थे। अग्रवाल सभा की महिलाओं ने भी शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए स्कूटी रैली निकाली। रैली शोभायात्रा के साथ चल रही थी। इसमें पगड़ी पहने 51 महिलाएं शामिल रहीं। यहां कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, मेयर जोगेंद्र रौतेला, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सुशील कुमार, पप्पू अग्रवाल, महामंत्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल, अरुण कुमार अग्रवाल, असीम सिंघल, मनोज अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, युवा समिति अध्यक्ष विपुल अग्रवाल, महामंत्री कनव अग्रवाल समेत हजारों लोग मौजूद रहे।
स्कूली छात्रों ने दिए संदेशरू शोभायात्रा में पीएसएन पब्लिक स्कूल, डीपीएस, मंथन स्कूल, पार्वती प्रेमा जगाती स्कूल, हरगोविंद सुयाल स्कूल के बच्चों ने सुंदर झांकियां निकाली। जिसके माध्यम से पर्यावरण बचाओ, महिला सशक्तिकरण आदि के संदेश दिए गए।
अग्रवाल समाज के 18 गोत्रों ने बढ़ाई शोभा
झांकियों में भी मुख्य आकर्षण अग्रवाल समाज के 18 गोत्रों के प्रतीक की झांकी रही। घोड़ों पर सवार 18 बच्चों के माध्यम से समाज के महत्व को समझाया गया। इसके अलावा महापुरुषों को याद करते हुए राम मनोहर लोहिया, भारतेंदु हरिश्चंद, लाला लाजपत राय की झांकी निकाली गई।
सामाजिक संस्थाओं ने किया स्वागत
शोभायात्रा में शामिल यात्रियों का शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने पुष्प वर्षा कर सवागत किया। जगह-जगह छबील वितरण की व्यवस्था भी की। वैश्य महासभा, अग्रवाल सभा और प्राचीन शिव मंदिर कमेटी ने शोभायात्रा के लिए विशेष आयोजन किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!