गुजरात मेंभारी बारिश, किसानों को 25000 करोड़ का नुकसान
अहमदाबाद , एजेंसी। गुजरात पर इस बार मानसून की खूब बारिश हुई। कई जिलों में किसानों की फसलें जलमग्घ्न होकर चौपट हो गई हैं, वहीं नदियां व तालाब लबालब होकर उफन रहे हैं। अहमदाबाद सहित कई शहरों में बीते तीन चार दिन से रह रह कर लगातार बारिश हो रही है। राज्घ्य में मानसून की 120 फीसद बारिश हो चुकी है। नेता विपक्ष परेश धनाणी का कहना है कि राज्घ्य मेंभारी बारिश से किसानों को 25000 करोड़ का नुकसान हुआ है, सरकार एक पैमाना तय कर जल्द मुआवजा दे। गुजरात के कच्घ्छ में अब तब मानसून की 252 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई है, सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, उत्घ्तर गुजरात व मध्य गुजरात मेंभी मानसून लगातार सक्रिय है।
मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश के कारण सरदार सरोवर नर्मदा बांध में 12 से 15 लाख क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। बांध में करीब 80 फीसद (267010 मिलियन क्यूबिक फीट) पानी जमा है। बांध के दो दर्जन से अधिक दरवाजे खोल दिए गए हैं, ताकि अतिरिक्घ्त पानी को नर्मदा नदी में छोड़ा जा सके। बांध का जलस्घ्तर 132 मीटर को पार कर गया है। रिवर बेड व कैनाल हेड पावर प्घ्लांट से बिजली का उत्घ्पादन किया जा रहा है। मुख्घ्य सचिव अनिल मुकीम ने इमरजेंसी अपरेशन सेंटर पर सोमवार सुबह सभी विभागों के आला अधिकारियों की बैठक कर हालात का जायजा लिया। राहत व बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की 13 तथा एसडीआरएफ की दो टीम तैनात की हुई है तथा 11 टीमों को मदद के लिए तैयार रखा गया है।
राज्य के 154 जलाशय हाई अलर्ट पर हैं, वहीं 24 जलाशय के लिए अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश की 62 नदियां 78 तालाब पानी से लबालब होकर उफान पर हैं। राज्य में इस बार करीब 98 प्रतिशत बुवाई हो चुकी है, लेकिन लगातार बारिश से फसलें गल गई है। सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात व उत्घ्तर गुजरात के कई जिलों में किसान संघ किसानों को फसल नष्घ्ट हो जाने पर मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। राज्घ्य की 94 तहसीलों में मौसम में 1000 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है, 133 तहसीलों में 501 से 1000 मिमी तथा 24 तहसीलों में 251 से 500 मिमी बारिश हुई है। कच्घ्छ जोन में 251़66 प्रतिशत, सौराष्घ्ट्र में 162़64 फीसद, दक्षिण गुजरात में 102़45 प्रतिशत, उत्तर गुजरात में 101़72 जबकि मध्य गुजरात में 87़56 फीसद बारिश दर्ज की गई है।