देश-विदेश

झारखंड में तबाही मचाने की तैयारी, बड़े पैमाने पर हैंड ग्रेनेड व गोला बारूद बरामद

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

गढ़वा, एजेंसी। कुछ दिनों पूर्व नक्सलियों के चंगुल से मुक्त कराए गए बूढ़ा पहाड़ पर पुलिस को लगातार सफलता हासिल हो रही है। मंगलवार की सुबह सर्च अभियान के दौरान बूढ़ा पहाड़ से सटे थालिया व झंडी मुंडी पहाड़ से कोबरा 203 बटालियन ने भारी मात्रा में पउचतवअपेमक मचसवेपअम कमअपबम आइइडी, तीन हैंड ग्रेनेड, हथियार एवं गोला बारूद सहित काफी मात्रा में अन्य सामग्री बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, कोबरा 203 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को यह सफलता मिली है। बताया गया कि मंगलवार को सर्च अभियान के दौरान कोबरा बटालियन टीम को झंडी मुंडी नामक पहाड़ पर नक्सलियों द्वारा प्लास्टिक के तिरपाल से बनाए गए उनके र्केप पर नजर पड़ी। इसके बाद पूरी सावधानी बरतते हुए गहनता से इसकी जांच की गई। यहां नक्सलियों द्वारा टुपा कर रखे गये हथियार व विस्फोटक बरामद किया गया।
बरामद किये गये सामान में 22 आइइडी, सात वीएचएफ सेट, दो वीएचएफ उपयोगकर्ता मैनुअल, 12 बैटरी, तीन एचई़36 ग्रेनेड, 160 मीटर केबल तार, 9 आइइडी सीरीज तंत्र, 26 डेटोनेटर, चार किलो केमिकल सहित भोजन बनाने और दैनिक उपयोग की सामग्री शामिल है।
मालूम हो कि विगत शनिवार को भी कोबरा बटालियन को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। चार आइइडी सहित अन्य सामग्री बरामद किए गए थे। बूढ़ा पहाड़ के झाउल डेरा में कोबरा बटालियन का अस्थाई र्केप होने से पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। सर्च अभियान में हेड कांस्टेबल ब्रजेश कुमार, राकेश कुमार सिंह, गिरधारी, मोहम्मद हुसैन, महेंद्र कुमार, जवान लाल सिंह, अवधेश ओझा, बाल सिंह, विजय हदिया, विनोद कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!