Uncategorized

हरिद्वार मार्ग पर नहीं लगेगी छोटी सब्जी मंडी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

ऋषिकेश। नगर निगम परिसर के सामने हरिद्वार हाईवे पर अब छोटी सब्जी मंडी नहीं लगेगी। शनिवार को मेयर अनिता ममगाईं ने सब्जी विक्रेताओं के साथ बैठक कर मंडी को किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा है। शनिवार को नगर निगम कार्यालय में मेयर अनिता ममगाईं ने अधिकारियों और फल एवं सब्जी फुटकर विक्रेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि शहर में तमाम व्यवस्थाओं को बनाना नगर निगम की जिम्मेदारी है। हाईवे पर सब्जी मंडी सजने से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थीं। सब्जी खरीदने के दौरान लोग यहां जरूरी सावधानियां नहीं बरत रहे हैं। इस कारण प्रशासन ने सब्जी मंडी को किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि नगर निगम के बाहर सब्जी मंडी में जुटने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन पहले ही चिंता में था, दूसरी तरफ हाईवे पर सब्जी मंडी से लगने से जाम की समस्या और दुघर्टनाओं का भी खतरा था। इसी वजह से अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गये हैं कि जल्द से जल्द उचित स्थान तलाशकर सब्जी विक्रेताओं के लिए स्थान निर्धारित करें। बैठक में नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, तहसीलदार अमृता शर्मा, सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रावत, पटवारी सतीश जोशी, सिंचाई विभाग से दीपक गुरुरानी, एसएसआई मनमोहन नेगी, वरुण शर्मा, राजीव शर्मा, रामकृपाल गौतम, राजू गुप्ता, चुन्नू लाल गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!