चरखी दादरी चरखी दादरी जिले के बाढड़ा कस्बे के बाहर आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। हरियाणा रोडवेज की एक बस, जिसमें करीब 55 यात्री सवार थे, अचानक नियंत्रण खो बैठी और सडक़ से दूर एक पेड़ से जा टकराई। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ, जब स्कूटी सवार एक महिला को बचाने की कोशिश की जा रही थी।
कैसे हुआ हादसा?
बाढड़ा के पास यह हादसा उस समय हुआ, जब हरियाणा रोडवेज की बस अपने रूटीन रूट पर थी। जैसे ही बस मुड़ी, अचानक सामने एक स्कूटी सवार महिला आ गई। बस के ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाकर गाड़ी को मोडऩे की कोशिश की, ताकि महिला को चोट न लगे। हालांकि, इस दौरान बस नियंत्रण खो बैठी और सीधे एक बड़े पेड़ से जा टकराई।
यात्रियों में दहशत
टक्कर लगते ही बस में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि बस की गति अधिक नहीं थी, अन्यथा दुर्घटना और भी घातक हो सकती थी। मौके पर मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला।
चालक की सतर्कता ने बचाई जान
दुर्घटना के बाद भी बस चालक की त्वरित सूझबूझ और निर्णय ने एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा ली। स्कूटी पर सवार महिला को चोट नहीं आई और अधिकांश यात्री भी सुरक्षित रहे। कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
स्थानीय निवासियों ने की मदद, प्रशासन मौके पर पहुंचा
दुर्घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और रोडवेज कर्मचारी मौके पर पहुंचे। बस को सडक़ से हटाया गया और यातायात सामान्य हुआ। अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और यदि चालक की कोई लापरवाही रही होगी, तो कार्रवाई की जाएगी।
सावधानी से अनगिनत लोगों की जान बचाई जा सकती है
यह दुर्घटना हमें फिर से सोचने पर मजबूर करती है कि सडक़ पर केवल तेज गति ही नहीं, बल्कि सावधानी और नियंत्रण भी सबसे महत्वपूर्ण है। बस चालक की सावधानी से एक महिला की जान बच गई, लेकिन यह घटना हमें यह भी बताती है कि हमें सडक़ पर हर जगह सावधानी बरतनी चाहिए।