जयन्त प्रतिनिधि :
पौड़ी : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 2 करोड़ 8 लाख 48 हजार की लागत से बनने वाले चमलोड़ी, फलद्वाडी रोड के डामरीकरण का शिलांयास, 42 लाख 26 हजार की लागत से बनने वाले राजकीय जूनियर हाई स्कूल फलद्वाडी के भवन मरम्मत कार्य एवं कक्षा कक्षों के निर्माण कार्यों का शिलांयास, 21 लाख 36 हजार की लागत से बनने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालय मणकोली के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया।
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा महाजनसंपर्क अभियान के तहत स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पाबौ मंडल में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ नौठा, सैंजी, चमलोड़ी आदि स्थानों पर पत्रक वितरण किए। उन्होंने लोगों को पत्रक वितरण करने के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने पाबौ बाजार में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा रखे गए पदयात्रा कार्यक्रम, टिफिन बैठक में हिस्सा लिया। कहा कि टिफिन बैठक का मुख्य उद्देश्य आपस में एक दूसरे को समझने विकास कार्यों पर चर्चा करने आदि के लिए कई स्थानों पर रखी जा रही है। कहा कि श्रीनगर विधानसभा के अंतिम छोर के व्यक्ति को सरकार के द्वारा हर प्रकार का लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस मौके पर पाबौ मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी, यूसीबी चेयरमैन मातवर सिंह रावत, गुलाब सिंह आदि लोग मौजूद रहे।