हाईकोर्ट ने अधिवक्ता बोरा की सुरक्षा आगे बढ़ाई
नैनीताल। हाईकोर्ट ने अधिवक्ता प्रभात बोरा के साथ पिथौरागढ़ के तत्कालीन कोतवाल रमेश तंवर द्वारा अभद्रता करने के मामले में दायर सुरक्षा दिलाए जाने वाली याचिका पर सुनवाई की। मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी एवं न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने याचिककर्ता की सुरक्षा आगे बढ़ाते हुए कांस्टेबल सुनीता गिरी को पक्षकार बनाने के लिए नोटिस जारी किया है। साथ ही सरकार से भी जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई तीन नवंबर को होगी। मामले में गुरुवार को याचिकाकर्ता द्वारा कोर्ट में संशोधित प्रार्थना पत्र देकर कहा गया कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। कांस्टेबल सुनीता गिरी भी इस मामले में शाामिल हैं, उन्हें पक्षकार बनाया जाए। उन्हें मुआवजा दिलाया जाए और थाने में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। कोर्ट ने उनके संशोधित प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए सरकार से जवाब पेश करने को कहा है। मामले के अनुसार हाईकोर्ट के अधिवक्ता प्रभात बोरा पिछले साल किसी केस के सिलसिले में पिथौरागढ़ कोतवाली गए थे। इस बीच गाड़ी की पार्किंग को लेकर उनके व कोतवाल के बीच कहासुनी हो गयी। आरोप है कि कोतवाली में उनके साथ गाली-गलौज की गई। साथ ही उन्हें कोतवाली से धक्के मारकर बाहर कर दिया गया।