Dainik Jayant E-paper

31 जनवरी तक पूरा किया जाए हाईवे कटिंग का काय: डीएम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। आगामी केदारनाथ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी ड़सौरभ गहरवार ने कुंड से लेकर गौरीकुंड तक का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अफसरों को यात्रा में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। केदारनाथ यात्रा की तैयारियों को अभी से सुव्यवस्थित करने के लिए जिलाधिकारी ने केदारनाथ हाईवे पर व्यवस्थाएं परखी। यात्रा के दौरान हाईवे में जाम की स्थिति से निजात पाने के लिए उन्होंने विभिन्न स्थानों पर पार्किंग स्थल भी चिन्हित किए। डीएम ने कुंड से गौरीकुंड तक सड़क, बिजली-पानी की आपूर्ति, पार्किंग सहित आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा किए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों को यात्रा शुरू होने से पूर्व ही पूरा करने के निर्देश दिए, जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग एवं संबंधित एजेंसियों को 31 जनवरी तक अनिर्वाय रूप से सड़क कटिंग का कार्य पूरा करने के लिए निर्देशित किया। कुंड बैराज के समीप निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार का कार्य भी 15 जनवरी से पूर्व शुरू करने, सेमी के समीप करीब 2 किमी सिंकिंग जोन का सुधारीकरण गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। मैंखंडा, फाटा एवं रामपुर डाट पुलिया के पास में पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित कर राष्ट्रीय राजमार्ग एवं संबंधित एजेंसियों को स्थलों का सर्वे कर पार्किंग का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। रामपुर डाट पुलिया के समीप पार्किंग, सौंदर्यीकरण एवं व्यू प्वाइंट विकसित करने का भी प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। सोनप्रयाग पुल के समीप वाहनों की आवाजाही के लिए पर्याप्त स्थान विकसित करने का प्रस्ताव बनाने के लिए कहा। गौरीकुंड शटल पार्किंग स्थल के चौड़ीकरण एवं पार्किंग को डबल स्टोरी विकसित करने, गौरीकुंड बाजार में सेक्टर अफिस एवं डंडी-कंडी बुकिंग अफिस के सुधारीकरण के लिए सप्ताह के भीतर प्रस्ताव बनाने के निर्देश डीडीएमए को दिए। जबकि गौरीमाई मंदिर से वैकल्पिक मार्ग बनाने, गौरी मंदिर के समीप पेयजल निगम द्वारा किए जा रहे सीवेज और अन्य कार्यों को 20 फरवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए। मुनकुटिया से गौरीकुंड-घोड़ा पड़ाव तक घोड़े- खच्चर के लिए तैयार पैदल मार्ग को दुरुस्त करने, पूरे मार्ग में सोलर एवं विद्युत लाइट लगवाने का प्रस्ताव भी तैयार करने के निर्देश डीडीएमए को दिए। जिलाधिकारी ने सिंचाई खंड केदारनाथ को गौरीकुंड से लेकर सोनप्रयाग शटल सेवा के शुरुआती स्थल तक नदी सुधारीकरण के लिए संभावित स्थानों पर सुरक्षा दीवार निर्माण करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग को भी इस बीच सभी संभावित स्थानों पर सड़क सुधारीकरण एवं इंटरलकिंग करवाने के निर्देश दिए। सोनप्रयाग शटल शिव पुलिया के समीप जिला प्रशासन की शेड एवं अन्य भवनों के सौन्दर्यीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने संभावित स्थानों पर एपण कला से पेंटिंग करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीकेटीसी योगेंद्र सिंह, एसडीएम ऊखीमठ अनिल शुक्ला, खनन अधिकारी ड़ दीपक हटवाल, सीओ हर्षवर्धनी सुमन, विमल रावत, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, ईई राष्ट्रीय राजमार्ग निर्भय सिंह, ईई लोनिवि मनोज भट्ट, ईई सिंचाई राजेश नौटियाल, तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!