विभीषिका दिवस पर बताया विभाजन का इतिहास
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विभाजन विभीषिका दिवस पर राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को विभाजन के इतिहास के बारे में बताया।
बुधवार को महाविद्यालय सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य विजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि भारत के विभाजन के दौरान लोगों को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी। कई शहादतों के बाद देश को आजादी मिली। कहा कि हम सभी को एकजुट होकर देश व समाज हित में कार्य करना चाहिए। डा. कविता अहलावत ने भारत विभाजन के दौरान पलायन के दर्द को बताया। इस मौके पर पवन कुमार, कुसुम भंडारी आदि मौजूद रहे।