संगठनों की ओर से आज निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत स्वाभिमान न्यास, ग्रीन पल्स सोसायटी, कांवड सेवा समिति, आधारशिला रक्तदान समूह व वेलफेयर सोसाइटी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर क्षेत्र में तिरंगा पदयात्रा निकाली जाएगी।
भारत स्वामिभाम न्यास के राज्य कार्यकारणी सदस्य अधिवक्ता अमित सजवाण ने कहा कि पूर्व में यह कार्यक्रम दुगड्डा शहीद पार्क में आयोजित किया जाता था। लेकिन, कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग बदहाल होने के कारण कार्यक्रम को कोटद्वार में ही आयोजित किया जाएगा। बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ बलिदानी मन्दीप सिंह रावत के माता-पिता करेंगे। तिरंगा यात्रा सतीमठ कण्वाश्रम, जगदेव मंदिर, घराट रोड होते हुए महाविद्यालय के समीप पहुंचेगी। आधारशिला रक्तदान समूह के संचालक दलजीत सिंह व ग्रीन पल्स सोसाइटी के अध्यक्ष प्रमोद बंसल ने बताया कि तिरंगा पदयात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण करवाया जा रहा है। बताया कि पदयात्रा के दौरान सीड बाल डिस्पर्सल और वेस्ट कलेक्शन की गतिविधियां आयोजित की जाएगी।