विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान
चमोली : प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की शीतकालीन संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं शुक्रवार से शुरू हो गई हैं। हंसकोटी संकुल में क्रीड़ा प्रतियोगितों का शुभारंभ सीएमसी अध्यक्ष जयपालसिंह नेगी ने किया। इस अवसर पर जूनियर बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में खैनोली के कृष्णा रावत ने प्रथम तथा माल के ऋषभ बिष्ट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि प्राथमिक वर्ग की 50 मीटर की दौड़ में प्रेम तथा 100 मीटर की दौड़ में दिव्यांशु प्रथम स्थान पर रहे। इसी तरह 200 मीटर दौड़ में मृदुल तथा 400 मीटर दौड़ में जयदीप प्रथम रहे। जूनियर वर्ग की लंबी कूद में कृष्णा ने प्रथम तथा बिजेंद्र ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। (एजेंसी)