गोपेश्वर में भाजपा की जन सभा में जुटी भारी भीड़
चमोली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों की जनता को वर्चुअली सम्बोधित किया। इस दौरान सरकार के 5 साल में जन हित के कार्यों का लेखा जोखा रखे जाने के कार्यक्रम में पीपलकोटी में भाजपा ने भारी भीड़ जुटा कर अपनी ताकत का अहसास कराया। पीपलकोटी के सेमल डाला मैदान में भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड सरकार के सफलतम 5 वर्षों का लेखा जोखा कार्यक्रम के बहाने बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता को जुटा कर अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताया। सीएम ने वर्चुअल सम्बोधन के जरिये प्रदेश के 70 विधानसभाओं में वर्चुअल के माध्यम से संबोधित कर सरकार के 5 वर्षों की उपलब्धियों को बताया।
बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने इस अवसर पर अपने 5 वर्षों का लेखा-जोखा जनता के समक्ष रखा। कहा कि मेरा पहला प्रयास सुदूरवर्ती क्षेत्रों का विकास करना एवं विकास से वंचित शोषित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना संकल्प है। उन्होंने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को जनसभा में रखा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सहकारी बैंक के माध्यम से बेरोजगारों के लिएाण मेलों के माध्यम से बिना ब्याज कााण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने अनेकों योजनाएं के लाभार्थियों को चेक वितरित किए और अनेकों योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।