युवाओं का हो सही मार्गदर्शन तो होगा बेहतर विकास
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : युवाओं का सही मार्गदर्शन किया जाए तो वह अपनी शक्ति का सही इस्तेमाल कर खुद के व देश के भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। यह बात बुधवार को आयोजित जिला युवा सम्मलेन में वक्ताओं ने कही।
सामुदायिक बारात घर पौड़ी में आयोजित जिला युवा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रशान्त आर्य, मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि युवाओं का सही मार्गदर्शन बहुत जरूरी है। सचिव विधिक साक्षरता संदीप कुमार तिवारी ने महिलाओं के अधिकारों की जानकारी देते हुए कहा कि कर्तव्यों के साथ-साथ उन्हें अपने अधिकारोें की जानकारी होनी चाहिए। महिलाएं तभी सशक्त होंगी जब वे अपने साथ हो रहे अत्याचारों का विरोध कर समुचित न्याय के लिए आगे आएंगी। थाना पौड़ी की एसआई पूनम शाह ने युवाओं को आत्मरक्षा पर जानकारी देते हुए कहा कि युवाओं को हर पल अपने साथ होने वाली छोटी छोटी घटनाओं से बचाव करने का प्रयास करना चाहिए। ये तभी संभव है जब आप अपनी सुरक्षा के लिए बराबरी से सामने वाले का सामना करें। विशेष कर आत्मरक्षा के लिए 10 लड़कियों को आत्मरक्षा का डिमोंस्ट्रेशन देते हुए प्रशिक्षित किया। सीएमओ कार्यालय की जिला परामर्शदाता श्वेता गुसांई ने नशामुक्ति पर बोलते हुए कहा कि युवाओं को तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट आदि व्यसनों से बचकर रहना चाहिए ताकि स्वस्थ रहकर वह अपना और अपने परिवार का भविष्य बना सकते है। नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक भूपेन्द्र सिंह ने युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बैंक के द्वारा कृषि सम्बन्धी कार्यों के लिए दिए जाने वाले ऋणों के आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी भी दी। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने बताया कि जिला युवा सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं को मंच पर लाकर उनके बीच सामाजिक तथा अन्य पहलुओं पर चर्चा परिचर्चा कर उसका समाधान निकालना है।