प्रवासी युवा आये गरीब एवं असहाय लोगों की मदद को आगे

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी।
वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण काल में कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए आम से लेकर खास हर कोई कोविड राहत सामग्री उपलब्ध कराकर अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस कड़ी में अब प्रवासियों का नाम भी जुड़ गया है। प्रवासी युवकों ने जिला प्रशासन को ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर, ऑक्सीमीटर, दवाई किट भेंट की है।
गुरूवार को उत्तराखण्ड मूल के वर्तमान में दिल्ली में निवासरत युवाओं ने जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे को व्यक्तिगत रूप से 3 ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर, 150 ऑक्सीमीटर और 500 दवाई किट गरीब एवं असहाय लोगों की मदद के लिए उपलब्ध कराई। कोरोना से लड़ने के लिए युवाओं की इस अभिनव पहल का जिलाधिकारी ने स्वागत करते हुए कहा कि सभी को इस महामारी में अपना सहयोग करना चाहिए। कोरोना से लड़ने के लिए सामग्री उपलव्ध कराने वालों में राजेश पंत, अनिल रावत, मनमोहन सिंह खत्री शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *