कोटद्वार में शराब के ठेके और पुलिस चौकी के बीच 180 बोतल अंग्रेजी शराब से लदा मिला छोटा हाथी, दो गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोविड कफ्र्यू में भी अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। कोटद्वार भाबर में नशा तस्कर बेखौफ शराब की तस्करी कर रहे है, लेकिन पुलिस नशे के इस अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। बीती बुधवार देर सांय कोटद्वार पुलिस ने 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है, जबकि शराब तस्करी में प्रयुक्त छोटा हाथी वाहन को सीज कर दिया है।
नशा तस्करों ने भी अब शराब तस्करी का तरीका बदल दिया है। कोटद्वार भाबर में पहले कार और उसके बाद स्कूटी से शराब की तस्करी की जाती थी, लेकिन अब तस्करों ने अब छोटा हाथी वाहन से शराब की तस्करी करना शुरू कर दिया है। जिसका सबूत बीती बुधवार देर सांय मिला जब पुलिस ने एक छोटा हाथी वाहन से 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की पकड़ी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बाजार पुलिस चौकी प्रभारी सुनील पंवार, उपनिरीक्षक संदीप शर्मा, कांस्टेबल चरण सिंह, राजेंद्र सिंह, आकाश मीणा, राजेंद्र सिंह बीती बुधवार देर सांय स्टेशन में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान जीएमओ बस अड्डे के पास से एक छोटा हाथी वाहन जा रहा था। पुलिस कर्मियों ने जब वाहन की तलाशी ली तो वाहन से 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की मिली। जिस पर पुलिस वाहन में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर एवं वाहन और शराब को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई, जहां पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम सुमित थापा निवासी काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार, रोहित निवासी रतनपुर सुखरौ कोटद्वार बताया। कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही वाहन को सीज किया गया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।