कोटद्वार-पौड़ी

संस्कृत प्रतियोगिता में सार्थक कंडवाल ने मारी बाजी

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से प्राथमिक वर्ग की जनपद स्तरीय ऑनलाइन संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल के सार्थक कंडवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पौड़ी जनपद के संयोजक रोशन गौड़ ने बताया कि उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के तहत 7 से 16 अगस्त तक छात्रों की प्रस्तुति को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल कोटद्वार के सार्थक कंडवाल ने संस्कृत गीत प्रतियोगिता में सर्वाधिक 169 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय जयहरीखाल पौड़ी गढ़वाल की चित्रा पाठक ने 158 अंक प्राप्त कर द्वितीय, मदरलैंड अकादमी कोटद्वार के अथर्व ध्यानी ने 155 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। महर्षि कण्व विद्या निकेतन कोटद्वार के प्रणव बलूनी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटडी रिखणीखाल पौड़ी के गौरव रावत को श्लोक प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार मिला। विजेता प्रतिभागियों को नकद धनराशि और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!