काश्तकारों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडीचौड़ के पंचायत घर में कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में दुगड्डा ब्लाक प्रभारी ओम नाथ ने कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने किसानों को अवगत कराया कि 80 प्रतिशत छूट पर कृषि यंत्र न्याय पंचायत लक्षमपुर के न्याय पंचायत केंद्र में उपलब्ध हैं। खरीदने के इच्छुक किसान न्याय पंचायत केंद्र से कृषि यंत्रों को खरीद सकते हैं। पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि पूरे क्षेत्र में सिंचाई गूलें क्षतिग्रस्त हैं जिससे किसानों को खेती में नुकसान उठाना पड़ रहा है। मौके पर संबंधित विभागों से किसानों की परेशानी को देखते हुए गूलो का शीघ्र निर्माण करने की अपील की गई। इस अवसर पर किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पंडित चंद्रमोहन, न्याय पंचायत प्रभारी विशाल सैनी, बीटीएम शशि मोहन बिंजोला, तेज प्रकाश, जयंती देवी, विजय कुमार, जगजीत सिंह और रामचंद्र सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।