जन संवाद कार्यक्रम में दी स्वास्थ्य सेवाओं की दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा प्रायोजित तथा आस्था सेवा संस्थान पौड़ी की ओर से आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, एएनएम, कम्युनिटी हेल्थ आफिसर व स्वच्छता समिति के पदाधिकारियों के साथ ही समुदाय स्तर के प्रबुद्धलजनों का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला पंचायत सभागार में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में संस्थान व विभाग की ओर से प्रतिभागियों से लाभार्थियों तक पहुंचने वाली योजनाओं का फीड बैक भी लिया गया। इस दौरान उन्होंने ग्राम स्वच्छता एवं स्वच्छता समिति के माध्यम से होने वाले कार्य, स्वास्थ्य उपकेंद्रों में टीकाकरण एवं अन्य सुविधाएं, लाभार्थियों को मिलने वाली चिकित्सीय सुविधाओं के अलावा विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। इसके अलावा भी कार्यक्रम में कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक विवेक घिल्डियाल, आस्था सेवा संस्थान से राकेश चंद्रा, आशा कार्यक्रम के जिला समन्वयक दिनेश शाह, दीपक खन्सूली, रजनी जैन, सौरभ, भूपेंद्र सिंह, किरन चंदोला, निर्मला राणा, मेघा नेगी, हर्षी नेगी आदि शामिल रहे।