मतदान के लिए जागरूक किया
चम्पावत। रीजनल आउटरीच ब्यूरो देहरादून की ओर में विधानसभा लोहाघाट के विभिन्न स्थानों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान लोक कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
शुक्रवार को कुमांऊ लोक सांस्तिक कला दर्पण के दल नायक भैरव राय के नेतृत्व में लोक कलाकारों ने खेतीखान, देवीधुरा, धूनाघाट, पाटी, जौलाड़ी आदि स्थानों में मतदाताओं को निष्पक्ष, निडर, बिना किसी लालच, दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही। दादा, भौजी, काका, काखी, भाई, भुली सुनी लिया 14 फरवरी कै वोट जरूर दिया आदि गीतों के जरिए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। टीम में भैरव राय, अभिषेक, पंकज, अंजलि, निकिता, मंजू, गौरव, अजय, विजय आदि मौजूद रहे।