कोटद्वार-पौड़ी

पौड़ी गढ़वाल में धार्मिक व पर्यटन सर्किट बनाने की कवायद शुरू

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

उच्च शिक्षा मंत्री ने मंदिर के पुजारी, जनप्रतिनिधि, अधिकारियों की ली बैठक
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी।
प्रदेश के उच्च शिक्षा, (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कमलेश्वर, धारीदेवी, देवलगढ़, खिर्सू, कंडोलिया मंदिर और क्यूंकालेश्वर मंदिर पौड़ी को धार्मिक/पर्यटन सर्किट बनाने की कवायद शुरू कर दी है। मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि पर्यटन सर्किट बनने से श्रीनगर रूट से गुजरने वाले पर्यटकों को दो-तीन दिन की टूर पैकेज बनाकर खिर्सू में रहने के लिए आकर्षित करेंगे। सर्किट की महत्वता से पर्यटक खींचा चले आयेगें। खिर्सू से वृहंग हिमालय के दर्शन के साथ पर्यटन सर्किट की सुविधा मुहैया होने पर आने वाले पर्यटक दो-तीन दिन तक क्षेत्र में विचरण करेंगे। जिससे यहां के लोगों को स्वरोजगार का अवसर मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इस बार खिर्सू में 5 लाख से अधिक पर्यटक पहुंच चुके। जो कि पर्यटन सर्किट बनने से पर्यटकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होगी।

महिला पुलिस थाना सभागार श्रीनगर में मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंदिरों के पुजारी, जन प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। पर्यटन विभाग के कार्यदायी संस्थान द्वारा तैयार किये गये डीपीआर/डिजाइन का मंत्री को अवलोकन कराते हुए पर्यटन सर्किट के तहत मंदिरों आदि परिसर क्षेत्रों में होने वाले कार्यों से अवगत कराया। मंत्री ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिह नेगी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि शीघ्र निर्माण कार्यों के गति देना सुनिश्चित करें। वहीं संबंधित मंदिरों के पुजारियों को कार्यों की डिजाइन अवलोकन कराते हुए कहा कि छूटे अथवा जोड़े जाने वाले कार्यों को शीघ्र जिला पर्यटन अधिकारी को बता दे, ताकि समय रहते कार्यों को सही स्वरूप दिया जा सकें। उन्होंने पर्यटन सर्किट के डिजाइन का अवलोकन करते हुए जिला पर्यटन अधिकारी को संबंधित पुजारी एवं बुद्धिजीवियों से वार्ता करते हुए अंतिम रूप देने को कहा। मंत्री ने मेरिनड्राइव एवं ठंडी सड़क के डिजाइन का भी अवलोकन करते हुए डिजाइन का चयन कर सहमति प्रदान की। उन्होंने कहा कि विकास की सतत प्रक्रिया चलती रहे यहीं उनकी मंशा है। इस मौके पर मंत्री डॉ. रावत को पुजारी द्वारा चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा संपत सिह रावत सरल, प्रदेश सहकारिता संघ अध्यक्ष मातवर सिह रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष गिरीश पैन्युली, अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल, पुजारी कमलेश्वर मंदिर महंत आशुतोष पुरी, मुकेश चमोली, देवलगढ़ मंदिर पुजारी कुंजिका प्रसाद उनियाल, धारीदेवी मंदिर पुजारी लक्ष्मी प्रसाद पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, उपजिलाधिकारी रविन्द्र बिष्ट, सीओ एसडी नौटियाल, सहायक अभियंता गढ़वाल मंडल अजय दिवाकर, अर्किटेक अक्षय अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!